बुलंदशहर, दिसम्बर 8 -- नगर के ऊपरकोट क्षेत्र में सोमवार शाम पानी की टंकी के पास स्थित तहसीलदार की पुरानी कोठी में पड़े कबाड़ में आग लग गई। लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण बीड़ी या सिगरेट की फेंकी गई चिंगारी माना जा रहा है। ऊपरकोट क्षेत्र के संबंधित वार्ड के सभासद पति अकरम ने बताया कि शाम पांच बजे के आसपास पानी की टंकी के पास स्थित तहसीलदार की पुरानी कोठी में पड़े कबाड़ में आग लगी। आग से कुछ कबाड़ और सामान जलकर राख हो गया। हालांकि, इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है। घटना के समय कोठी के मुख्य हिस्से में कोई मौजूद नहीं था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...