कुशीनगर, जुलाई 11 -- कुशीनगर। तमकुहीराज तहसील में तहसीलदार की नियुक्ति में देरी होने के वजह से महत्वपूर्ण कार्य ठप हैं। आय, जाति, जन्म प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेजों की प्रक्रिया रुकी हुई है, जिससे क्षेत्र के हजारों विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है। तहसीलदार शशिकांत प्रसाद के 30 जून को सेवानिवृत्त होने के बाद से अब तक नये तहसीलदार की पोस्टिंग नहीं हो सकी है, जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों में दाखिले की अंतिम तिथि नजदीक है। आय, जाति, ईडब्लूएस और जन्म प्रमाण पत्र के बिना छात्रों का प्रवेश नहीं हो पा रहा है। मोरवन निवासी पंकज, अनमोल, सिंटू, अजय, सचिन, शिवम, पिंकी और अभिजीत जैसे कई छात्रों ने बताया कि उन्होंने एक सप्ताह पहले आवेदन किया था, लेकिन आज भी आवेदन तहसीलदार की आ...