उन्नाव, नवम्बर 10 -- उन्नाव,संवाददाता। अधिवक्ता व सदर तहसीलदार के बीच चल रहा विवाद जल्द थमता नहीं दिख रहा है। सोमवार को बार एसोसिएशन अध्यक्ष गिरीश मिश्रा के नेतृत्व में सैंकड़ो अधिवक्ता सड़क पर उतरे और तहसीलदार के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की। इसदौरान अधिवक्ताओं ने तहसीलदार पर भ्रष्टाचार में संलिप्त होने व लचर कार्यशैली के आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्नाव बार एसोसिएशन ने तहसीलदार सदर सुरभि गौतम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को एसोसिएशन की आम सभा अध्यक्ष गिरीश कुमार मिश्र की अध्यक्षता व महामंत्री अनुज कुमार बाजपेयी के संचालन में सम्पन्न हुई। जिसमें अधिवक्ताओं ने तहसीलदार पर भ्रष्टाचार, न्यायिक कार्यों में ढिलाई व वकीलों के साथ दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए। अधिवक्ताओं के मुताबिक सदर तहसीलदार के खिलाफ साक्ष्य देने के ब...