मुरादाबाद, नवम्बर 13 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में विवादित जमीन पर एडीएम कोर्ट के आदेश के बाद तहसीलदार ने ठियाबंदी करा दी। लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों ने कुछ देर बाद ही उसे उखाड़ कर फेंक दिया। खेत के मालिक ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। गुरुवार को पीड़ित की तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस ने नौ नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। रामगंगा विहार केसरी कुंज निवासी पुष्पेंद्र कुमार गुप्ता लोहा व्यापारी है। उन्होंने सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 2020 में रामगंगा नदी के पार चार बीघा जमीन खरीदी थी। जमीन के पास से रिंग रोड बनना शुरू हुआ तो कुछ लोगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया। व्यापारी ने अपनी जमीन पर कब्जा लेने के लिए न्यायालय में वाद दायर किया था। मामले में एसडीएम कोर्ट ने 13 अक...