पीलीभीत, मई 25 -- प्रशासनिक निगरानी और सख्ती के चलते बारीकी से हर चीज पर नजर रखी जा रही है। निर्देशों के बाद भी क्रियान्वयन न होने पर डीएम ने तहसीलदार कलीनगर व एसएचओ माधोटांडा को चेतावनी जारी की गई है। इससे अंदर खाने खलबली सी है। दरअसल पिछले दिनों एक आदेश के क्रम में जिले की पांच तहसीलों में से एक कलीनगर तहसील में एक शिकायत जिला प्रशासन के पास आई थी। इस पर बकायदा जांच आदि कर निर्णय लिया गया कि पीडित पक्ष को जमीन पर कब्जा दिलाया जाए। निर्देशों के क्रम में कलीनगर में सुखदासपुर के कालीचरण पुत्र छोटेलाल को कब्जा दिलाने के लिए कलीनगर तहसीलदार व माधोटांडा पुलिस को निर्देश दिए गए। इसके बाद जिला प्रशासन को रिपोर्ट मिली कि तूंदाबंदी कराने के बाद भी संबंधित को कब्जा नहीं दिलाया गया। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने तहसीलदार कलीनगर व एसएचओ माधोटांडा को चेताव...