हाथरस, अगस्त 6 -- सासनी, संवाददाता । बांधनू शिकोहाबाद चकमार्ग पर अतिक्रमण हटाने के लिए तहसीलदार रजत यादव के नेतृत्व में बुधवार को टीम पहुंची। ग्राम बाधनू शिकोहाबाद में एक किसान ने अपने खेत के निकट से जा रहे चकरोड पर अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया था। शिकायत एसडीएम से की गई थी। टीम ने अतिक्रमण हटवाकर कब्जामुक्त कराया। चकरोड को कब्जामुक्त कराने वाली टीम में राजस्व निरीक्षक प्रमोद अग्निहोत्री, लेखपाल विवेक वार्ष्णेय, गौरव चैधरी, बलबीर सिंह के अलावा प्रशासनिक कर्मचारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...