फिरोजाबाद, सितम्बर 14 -- थाना लाइनपार क्षेत्र में तहसीलदार व राजस्व टीम पर पर हमला व अभद्रता के मामले में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उन्हें जेल भेजा है। अन्य की तलाश में पुलिस की दबिशें जारी हैं। नाली और चकरोड की शिकायत पर मामले के निस्तारण के लिए शनिवार को तहसीलदार और राजस्व टीम के साथ लाइनपार क्षेत्र वाजिदपुर कुटुकपुर नयाबांस गए थे। वहां ग्रामीणों ने तहसीलदार एवं उनकी टीम पर पर पथराव किया। टीम के साथ भद्रता करते हुए सरकारी अभिलेख भी फाड़ दिए थे। तहसीलदार की गाड़ी को भी तोड़ दिया था। इस मामले में तहरीर में 20 को नामजद किया गया था। इनके साथ में आठ दस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश देकर 9 लोगो को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें तीन महिलाएं ...