बुलंदशहर, जनवरी 22 -- औरंगाबाद। नगर के जहांगीराबाद रोड स्थित विवादित भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे की जांच अब एसडीएम सदर ने तहसीलदार और नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी को सौंप दी है।शिकायतकर्ता का आरोप है कि रात में विवाहित भूमि पर मिट्टी का अवैध भराव हुआ है। एसडीएम सदर दिनेश चंद ने बताया कि जहांगीराबाद रोड पर भाकियू चढूनी के जिलाध्यक्ष की शिकायत का संज्ञान लेते हुए सदर तहसीलदार मनोज रावत और नगर पंचायत औरंगाबाद के ईओ सेवाराम राजभर को पूरे प्रकरण की जांच सौंपी गई है। दोनों अधिकारी मिलकर जल्द ही जांच रिपोर्ट सौंप देंगे। उधर, सुनील लोधी ने आरोप लगाया कि लेखपाल और ईओ की मिलीभगत से निर्माण करने वालों ने रातभर मिट्टी का अवैध रूप से भराव किया है। यदि निर्माण कार्य नहीं रुका तो आंदोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...