फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 19 -- फर्रुखाबाद। कायमगंज के तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, कानूनगो जगदीप यादव, लेखपाल कृष्णकांत गंगवार के खिलाफ सीजेएम न्यायालय में परिवाद दायर किया गया। पितौरा निावसी आशुतोष ने अपनी अर्जी मेे कहा कि उसका पुत्र बी-टेक का दिल्ली में छात्र है। फार्म भरने को आय प्रमाण पत्र की जरूरत थी इसलिए आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया। लेखपाल ने रंजिशन आय से अधिक 1 लाख 20 हजार की वार्षिक रिपोर्ट लगा दी जबकि इससे पहले बने आय प्रमाण पत्र 66 हजार रुपये से भी कम बने थे। इसको लेकर न्यायालय में मुकदमा दाखिल किया गया था जो विचाराधीन है। इसी रंजिश में आय प्रमाण पत्र पर 1 लाख 20 हजार की रिपोर्ट लगाकर जारी किया गया। इस कृत्य में कानूनगो और तहसीलदार भी शामिल हैं। कायमगंज के कुआंखेड़ा चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार, सिपाही जितेंद्र कुमार, विकास ब...