लखनऊ, जून 29 -- तहसीनगंज में आवारा कुत्तों के आतंक से स्थानीय लोग दहशत में हैं। रविवार को कुत्तों ने चार लोगों को काट कर घायल कर दिया। जिसमें 13 वर्षीय आदित्य चौहान शामिल है। खास बात यह है कि आदित्य चौहान को एक महीने में दूसरी बार कुत्ते ने काटा है। आदित्य के पिता ने बताया कि उनका बेटा पहले से ही एंटी रेबीज इंजेक्शन का कोर्स पूरा नहीं कर पाया था और अब उसे फिर से कुत्ते ने काट लिया है। अब आखिरी इंजेक्शन 19 जुलाई को लगेगा। रविवार को हुई घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह एक छोटा बच्चा जब दुकान से सामान लेने जा रहा था, तभी एक कुत्ते ने उसे निशाना बना लिया। मोहल्ले में डर और बेचैनी का माहौल है। स्थानीय निवासी लगातार नगर निगम को इस समस्या की सूचना दे रहे हैं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। आदित्य के पिता ने बताया हमने नगर निगम...