नई दिल्ली, जुलाई 25 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पटियाला हाउस कोर्ट ने मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा की ओर से दायर परिवार से नियमित रूप से बातचीत की याचिका पर तिहाड़ जेल प्रशासन से जवाब मांगा है। विशेष न्यायाधीश चंदर जीत सिंह की अदालत ने मामले के संबंध में तिहाड़ जेल के अधीक्षक से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। साथ ही मामले की अगली सुनवाई एक अगस्त को तय की है। जेल प्रशासन ने अदालत को बताया कि राणा को बैरक में बिस्तर और गद्दा मुहैया करा दिया गया है। बता दें कि इससे पहले भी राणा ने परिवार से बातचीत करने की याचिका दायर की थी। उस दौरान कोर्ट के आदेश के बाद एनआईए ने उसकी एक बार परिवार से बात करा दी थी। फिलहाल राणा 13 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...