शामली, दिसम्बर 3 -- हथछोया में स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बुधवार को टीका उत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। टीकाकरण उत्सव के शुभारम्भ तहसीलदार तहसीलदार ऊन ने फीता काटकर किया। प्रभारी चिकित्सक डा. तरूण ने इस अवसर पर कहा कि टीकाकरण बच्चों के स्वस्थ भविष्य के लिए पहली और सबसे महत्वपूर्ण सुरक्षा है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा संचालित इस अभियान का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे। उन्होंने नागरिको से अपील की कि वे सभी निर्धारित टीके समय पर लगवाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। ऊन तहसील के हथछोया गांव में स्थित आयुष्मान आरोग्य मन्दिर मे टीका उत्सव के भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्यातिथि तहसीलदार ऊन ललीता चौधरी रहीं। कार्यक्रम के मौके पर ललीता चौधरी ने कहा कि ऊन सामुदायिक केंद्र...