नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- Moto G Stylus (2025) को स्नैपड्रैगन 6 जेनरेशन 3 प्रोसेसर और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। अब, इसके सक्सेसर Moto G Stylus (2026) का लॉन्च जल्द ही होने वाला है, क्योंकि इसके रेंडर ऑनलाइन लीक हो गए हैं। तस्वीरें Moto G Stylus (2026) के दो रंग ऑप्शन का संकेत देती हैं। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की संभावना है। Moto G Stylus (2026) में 6.7 इंच का डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी हो सकती है। लीक में Moto Tag 2 के कथित रेंडर भी दिखाई दे रहे हैं। दूसरी ओर Edge 70 Ultra में भी स्टाइलस सपोर्ट और प्रीमियम बिल्ड की जानकारी मिल रही है। अगर आप Stylus-फोन की तलाश में हैं या चाहते हैं बड़ा डिस्प्ले के साथ फुल-फीचर फोन मिड बजट में मिले तो Moto G Stylus 2026 आपकी उम्मीदों पर खरा उतर सकता है। ...