नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- मोटोरोला ने भारत में अपने एज-सीरीज स्मार्टफोन के लॉन्च को आधिकारिक तौर पर टीज किया है। हालांकि, डिवाइस के सटीक नाम और लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है। लीक और अफवाहों के अनुसार, आने वाले कुछ हफ्तों में मोटोरोला एज 60 और एज 60 प्रो होने की उम्मीद है। बता दें कि इस महीने अब तक लेनोवो के स्वामित्व वाले ब्रांड ने देश में एज 60 स्टाइलस, मोटो बुक 60, मोटो पैड 60 प्रो और मोटो टैग को पेश किया है। Something brilliant is taking shape at the edge...​ #Motorola #EdgeOfExcellence #ComingSoon pic.twitter.com/TlZTXZtGbs— Motorola India (@motorolaindia) April 22, 2025 यह भी पढ़ें- Samsung का तोहफा! इन फोन्स को दिया नया स्मार्ट अपडेट, मिलेंगे ढेर सारे नए फीचर्स मोटोरोला एज 60 फोन जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं मोटोरोला ने अपन...