नई दिल्ली, मार्च 4 -- वीवो मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Vivo Y300i है। कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेटा को अभी ऑफिशियल नहीं किया है। इसी बीच यह अपकमिंग फोन चाइना टेलिकॉम की प्रोडक्ट लाइब्रेरी में लिस्ट हो गया है। इस लिस्टिंग में फोन के स्पेसिफिकेशन, प्राइसिंग और रिलीज से जुड़ी जानकारी दी गई है। हालांकि, कंपनी ने अभी इसे कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन यह लगभग तय हो गया है कि फोन जल्द चीन के मार्केट में एंट्री करेगा।इन वेरिएंट्स में आ सकता है फोन लिस्टिंग के अनुसार सैमसंग का यह फोन चीन में तीन वेरिएंट में आ सकता है। इनमें 8जीबी+256जीबी, 12जीबी+256जीबी और 12जीबी+512जीबी शामिल हो सकते हैं। फोन की शुरुआती कीमत 1499 युआन (करीब 18 हजार रुपये) हो सकती है। फोन तीन कलर ऑप्शन- जेड ब्लैक, ...