नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- Motorola ने CES 2026 (Consumer Electronics Show) के लिए एक रोमांचक संकेत भेजा है, जो टेक दुनिया में तहलका मचा सकता है। कंपनी ने हाल ही में मीडिया, पत्रकारों और टेक इन्फ्लुएंसर्स को एक क्यूरेट पैकेज भेजा, जिसमें एक अनूठा Wooden Flip Book और एक इन्विटेशन शामिल था। इन पैकेज पर लिखा है "We're getting ready to unfold new perspectives" और "Every fold reveals a possibility", से साफ़ संकेत मिलता है कि Motorola जल्द ही Book-Style Foldable स्मार्टफोन पेश कर सकती है। यह उसका पहला Book-Style फोल्डेबल होगा, क्योंकि अब तक कंपनी के पास केवल Clamshell-फोल्ड Razr सीरीज मौजूद रही है। Motorola सीधे Samsung Galaxy Z Fold7 तथा Google Pixel Fold जैसी प्रीमियम फोल्डेबल कैटेगरी को टक्कर देगी। Motorola के नए Book-Style Foldable में क्या ह...