नई दिल्ली, अगस्त 21 -- अगर आप स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए है। Motorola जल्द ही मार्केट में अपना नया बजट स्मार्टफोन Moto G06 लेकर आने वाली है। Motorola अपने G सीरीज का अगला मॉडल Moto G06 जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में यूरोपीय रिटेलर Epto की वेबसाइट पर इस फोन की लिस्टिंग दिखाई दी, जिसने आने वाले बजट-फ्रेंडली फोन की डिटेल्स। Moto G05 ने HD+ 90Hz डिस्प्ले, Helio G81 Extreme चिप, 50MP रियर कैमरा, 5200mAh बैटरी और IP52 रेटिंग जैसे फीचर्स हैं। वहीं Moto G06 में भी संभवत: कई फीचर्स पहले जैसे ही रहेंगे, लेकिन Pantone रंगों और बढ़े हुए स्टोरेज ऑप्शन इसे अलग पहचान देंगे। Moto G06 की कीमत और कलर वैरिएंट (लीक) Moto G06 के दो स्टोरेज वेरिएंट की जानकारी सामने आई 4GB RAM + 64GB स्टोरेज (लगभग 12,369 रुपये) और 4GB...