भागलपुर, अप्रैल 8 -- कलगीगंज गांव में चल रहे कलगीगंज प्रीमियर लीग (केपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट में दो मैचों का आयोजन हुआ। पहला मैच राजपाल इलेवन की टीम और राय इलेवन की टीम के बीच हुआ। राजपाल इलेवन की टीम रोमांचक मुकाबले में एक रन से विजयी हुई। राय इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजपाल की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। जबाव में खेलने उतरी राय इलेवन की टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 196 रन ही बना पायी। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रियांशु कुशवाहा को दिया गया। प्रियांशु ने 29 बॉल पर 91 रन बनाए थे। दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच तहलका इलेवन की टीम और रवि इलेवन की टीम के बीच खेला गया। तहलका इलेवन की टीम, रवि इलेवन की टीम को 21 रनों से हराकर सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंच गई है...