अयोध्या, फरवरी 13 -- बीकापुर, संवाददाता। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम ध्रुव खड़िया एवं तहसीलदार बीकापुर धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में नयाब तहसीलदार बीकापुर दीपंकर तहसील कर्मियों को साथ लेकर एरिया होल्डिंग मिलिट्री ग्राउंड बीकापुर में प्रयागराज महाकुंभ एवं वाराणसी से बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर अयोध्या राम लाल दर्शन के लिए जा रहे विभिन्न प्रांतो से आए हुए श्रद्धालुओं को जलपान करने के बाद सैकड़ो यात्रियों को तहरी बनवाकर श्रद्धालुओं को भोजन ग्रहण कराया। तहरी खाकर श्रद्धालु प्रसन्न होकर बीकापुर तहसील प्रशासन एवं योगी सरकार का गुणगान किया। बीकापुर ब्लॉक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा की अगुवाई में बीते तीन दिन से लगातार आ रहे श्रद्धालुओं को भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुनील मिश्रा, भरत श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष अनिल उपाध्याय सहित भोजन वितरण का ...