फतेहपुर, नवम्बर 26 -- बिंदकी। एसआईआर के काम के दबाव में अपनी शादी से एक दिन पहले फांसी लगा कर जान देने वाले लेखपाल का शव घटना के करीब तीस घंटे बाद पोस्टमार्टम के लिये जा पाया। परिजन कानून गो और एसडीएम पर मुकदमें की मांग पर अड़े थे, लेकिन प्रशासन अपने अधिकारी को बचाने में जुटा रहा। दबाव बना कर तहरीर बदलवाई। जिसके बाद कानून गो और एक अज्ञात के खिलाफ आत्महत्या के लिये उकसाने का केस दर्ज किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया। कानून गो पुलिस ने हिरासत में लिया है। उधर अफसरों की कार्यशैली से परिजन भी नाराज हैं और लेखपाल संघ भी। लेखपाल तहसील में धरने में बैठे हैं। एसडीएम पर कार्रवाई न होने से एसआईआर के काम को न करने की चेतावनी दी है। बता दें कि बिंदकी कोतवाली के खजुहा कस्बा निवासी लेखपाल सुधीर कोरी की बुधवार को शादी थी। लेकिन उसके पहल...