कौशाम्बी, जून 29 -- करारी थाना क्षेत्र के बभनकांटी गांव निवासी राम प्रकाश उर्फ राम सेवक पुत्र बिफई लाल ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार की सुबह महिलाओं के बीच झगड़ा हुआ था। इसकी शिकायत करने वह पुलिस चौकी जा रहा था। रास्ते में रोककर पड़ोसी अशोक कुमार पुत्र महावीर ने गाली-गलौज की। विरोध करने पर अपने बेटे दीपू के साथ मिलकर पिटाई की। चीख-पुकार पर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी फरार हो गए। करारी इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घायल का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...