अमरोहा, नवम्बर 19 -- हसनपुर, संवाददाता। चचेरे ससुर व उसके परिजनों से विवाद के मामले की तहरीर देने के लिए घर से थाने को निकली विवाहिता का शव मंगलवार शाम गांव के बाहर पेड़ पर लटका मिला। मायके वालों ने हत्या की आशंका जताई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है। जानकारी के मुताबिक थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव हयातपुर निवासी 30 वर्षीया सुमन का पति ओमवीर सिंह हरियाणा में मजदूरी करता है। पिछले काफी दिनों से वह हरियाणा में ही है। बताया जा रहा है कि सुमन अपने तीन बच्चों के संग घर पर अकेली रहती है। पति के चाचा व उसके परिजनों से उसका विवाद चल रहा है। मंगलवार सुबह भी लड़ाई हुई थी। ग्रामीणों का कहा है कि इसके बाद सुमन अपने तीनों बच्चों को घर छोड़कर आदम...