सहारनपुर, जनवरी 27 -- थाना फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम कंधेला निवासी पिता ने थाना फतेहपुर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी पुत्री 17 जनवरी को अपने मायके आई थी। तीन दिन पूर्व वह मुजफ्फराबाद सामान खरीदारी के लिए जा रही थी। जिसको रास्ते में ही गांव के हिमांशु द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाया गया है। पिता का कहना है की लड़की के पास उसके सोने के आभूषण व नगदी भी थी। पिता ने अपनी पुत्री को सकुशल बरामद करने की गुहार लगाई है।थाना अध्यक्ष विनय शर्मा ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...