बिजनौर, अप्रैल 1 -- चांदपुर क्षेत्र के गांव असालतपुर ऊर्फ तोफापुर निवासी व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ बैंक जा रहा था। आरोप लगाया की गांव के कुछ व्यक्तियों ने पीछा किया। पीड़ित से लूटपाट करने और हमला करने की साजिश थी। थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई। क्षेत्र के गांव असालतपुर उर्फ तोहफापुर निवासी मुकेश कुमार लांबा पुत्र परवीन सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाते हुए बताया है कि 28 मार्च 2025 को अपनी पत्नी के साथ क्षेत्र के ही गांव बाबरपुर में यूनियन बैंक में किसी कार्य के लिए गया था गांव के ही एक व्यक्ति पर चाकू की वह बाइक का पीछा कर रहा है पीछा करते-करते बैंक में भी आ गया था। पीड़ित ने बताया है कि दोपहर बाद जैसे ही बैंक से बाहर निकाला तो पीड़ित ने देखा कि बैंक के बाहर गांव के ही दो युवक मौके पर खड़े थे इन लोगों ने रो...