रामपुर, अक्टूबर 31 -- बिलासपुर। सिंचाई विभाग की कब्जाई भूमि से खड़ी फसल काटने के मामले में पुलिस ने अब तक किसान नेता पर कानूनी कार्रवाई नहीं की है। सिंचाई विभाग से तहरीर मिलने के बाद जांच का नाम देकर कार्रवाई में ढिलाई बरती जा रही है। तहसील क्षेत्र के गांव नवाबगंज-पसियापुरा में सिंचाई विभाग की लगभग दो एकड़ भूमि मौजूद है। सिंचाई विभाग ने पूर्व में एक किसान नेता से इस भूमि को कब्ज़ा मुक्त करवाया था और इसमें खड़ी फसल को अपने कब्जे में ले लिया था। आरोप है कि बीते सोमवार की रात किसान ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर इस भूमि में तैयार धान की फसल को काट लिया था। रात के अंधेरे में फसल काटे जाने का मामला एकाएक क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया था। साथ ही सूचना पाकर विभागीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। लेकिन, तब तक किसान नेता काटी गई फसल लेकर मौके से...