रांची, जून 1 -- रांची, प्रमुख संवाददाता ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड झारखंड प्रदेश की ओर से वक्फ संशोधन कानून के विरोध में 22 जून को तहफ्फूज-ए-अवकाफ कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। बरियातू पहाड़ी मैदान में होने वाले इस कांफ्रेंस में झारखंड समेत देशभर से लोग शामिल होंगे। बोर्ड के झारखंड संयोजक डॉ मजीद आलम ने रविवार को इसकी जानकारी दी। मेन रोड अंजुमन मुसाफिरखाना में पत्रकारों को संबोधित करते हुए डॉ आलम ने कहा कि इस प्रोग्राम में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी, महासचिव मौलाना फजलुर्हीम मुजीद्दीदी, प्रवक्ता डॉ कासिम इलियास रसूल के अलावा रामपुर के सांसद मौलाना मोहिबुल नदवी, संबल के सांसद जियाउर रहमान, सहारणपुर सांसद इमरान मसूद, राज्यसभा सांसद मनोज झा, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन, स्वास्थ्...