मेरठ, दिसम्बर 24 -- मेरठ का तहखाने वाला ड्रग्स तस्कर हाजी तसलीम मंगलवार शाम पुलिस दबिश के दौरान तहखाने से निकलकर फरार हो गया। एसएसपी के आदेश पर दो थानों की फोर्स और स्वाट टीम ने मछेरान में उसकी घेराबंदी की, लेकिन आरोपी को दबिश की भनक लग गई। पुलिस ने इससे पहले दिल्ली रोड पर तसलीम के बेटे शाहबाज और उसके साथियों को दबोच लिया। तलाशी में मादक पदार्थ (गांजा-चरस) बरामद किया है। पुलिस ने लोहियानगर क्षेत्र में दो माह पूर्व नशा तस्करों को दबोचा था। खुलासा हुआ नशे की खेप तसलीम और उसके बेटे शाहबाज ने दी थी। मुकदमे में शाहबाज वांटेड था। इस कार्रवाई के दौरान सदर पुलिस को पूरी तरह से दूर रखा गया। एसएसपी ने उसकी तलाश में स्वाट टीम को लगाया। पुलिस को सूचना मिली मंगलवार शाम तसलीम का बेटा शाहबाज दिल्ली से साथियों के साथ मेरठ आ रहा है। परतापुर में घेराबंदी क...