मिल्वौकी, मई 1 -- अमेरिका के विस्कॉन्सिन राज्य के मिल्वौकी शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 64 वर्षीय व्यक्ति डेविड बॉयड पर एक नाबालिग लड़की को वर्षों तक अपने घर के तहखाने में जंजीरों से बांधकर रखने और उसका यौन शोषण करने का आरोप लगा है। पीड़िता को जब बॉयड ने कैद किया था तब वह मात्र 9 वर्ष की थी। लड़की ने पुलिस को बताया कि उसे तहखाने में एक खंभे से बांधा जाता था और केवल एक टुकड़ा ब्रेड खाने को दिया जाता था। जीवित रहने के लिए उसे तहखाने की गंदी फर्श पर जमा गंदा पानी पीना पड़ता था। ऐसे हुआ घटना का खुलासा मिल्वौकी पुलिस और ब्राउन डियर पुलिस विभाग की संयुक्त जांच के बाद इस भयावह अपराध का खुलासा हुआ। जनवरी 2025 में, पीड़िता के फोस्टर पैरेंट्स ने पुलिस से संपर्क किया जब लड़की ने उन्हें अपनी आपबीती सुनाई। जांच के दौरान, पुलिस क...