नई दिल्ली, फरवरी 26 -- दिल्ली में चुनाव खत्म होने और सरकार बनने के बाद भी सियासत गर्म है। मौजूदा वक्त में दिल्ली में दो मुद्दे हावी हैं। एक कैग रिपोर्ट को लेकर तो दूसरी ओर भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरों को लेकर सियासी तनातनी देखी जा रही है। आलम यह कि विधानसभा में हंगामा करने और कार्यवाही बाधित करने को लेकर AAP के 21 विधायक सस्पेंड कर दिए गए हैं। इन सबके बीच भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय ने आम आदमी पार्टी पर भगत सिंह के नाम पर सियासत करने का आरोप लगाया है। भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं का दोहरा चरित्र सामने आ गया है। AAP नेताओं ने जिस तरह से विधानसभा में भगत सिंह के नाम का दुरुपयोग किया। वह सबके सामने है। आप के नेता अपने भ्रष्टाचार और सीएजी रिपोर्ट से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। यदि आम ...