मुजफ्फरपुर, अगस्त 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्कूल की लाइब्रेरी, साइंस लैब, आईसीटी लैब और मध्याह्न भोजन की स्थिति हेड मास्टर नहीं दिखाना चाह रहे हैं। स्कूलों की व्यवस्था दिखाने से कतराने वाले हेडमास्टर पर कार्रवाई की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी कुमार अरविंद सिन्हा ने ऐसे हेड मास्टर से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है कि तस्वीरें मांगी तो क्यों नहीं दी? विभाग से फोन आने के बाद भी जिले के अलग-अलग प्रखंड के प्लस टू स्कूल, मिडिल स्कूल के हेड मास्टर ने अपने स्कूल के लैब और मध्याह्न भोजन की फोटो विभागीय पोर्टल पर अपलोड नहीं की। इसके बाद राज्य स्तर से इन पर कार्रवाई की गई है। स्कूलों में स्थापित आईसीटी लैब हो या साइंस लैब, इनकी क्या स्थिति है? बच्चे प्रयोगशाला में पहुंच रहे हैं या नहीं, यह जानने को राज्य स्तर से मॉनिटरिंग की जा रही है...