रामपुर, दिसम्बर 19 -- अजीमनगर थाना क्षेत्र के जिठनिया चौराहा स्थित हजरत के मजार पर हजरत नसीम शाह मियां का 120 वा उर्स जारी है। बुधवार देर रात सहसपुर बदायूं से आए मशहूर कव्वाल तस्लीम आरिफ ने कलाम पेश किए। दरगाह परिसर में लगे मेले को देखने के लिए दूर दराज से लोगों की भीड़ आ रही है। इस दौरान जंगे बदर, वाक्य बीबी फातिमा और रूत बदल देता है अदना सा इशारा तेरा आदि कव्वालियों के जरिए महफिल में धूम मचा दी। इस मौके पर सज्जाद आनासिम करामत अली, नसीम अहमद शमसी, फराज शमसी, फिरोज अहमद, मोहम्मद नईम, रिसालत सलमानी, शान खान, शिवली खां आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...