अररिया, नवम्बर 15 -- एमआईएम को मिली लगातार दूसरी जीत अररिया, संवाददाता जिले की सबसे हॉट सीट कहे जाने वाले जोकीहाट विधानसभा चुनाव का परिणाम आम कयास के उलट रहा। क्योंकि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय तस्लीमुद्दीन परिवार का दशकों का दबदबा खत्म हो गया। उनके दो पुत्रों की आपसी लड़ाई में मलाई तीसरे उम्मीदवार को मिल गई। हालांकि पीछे चुनाव में भी दोनों सगे भाई सरफराज आलम और शाहनवाज एक ही विधानसभा से आमने सामने थे। लड़ाई कांटे की थी, लेकिन राजद उम्मीदवार बड़े भाई सरफराज आलम को अपने छोटे भाई और एमआईएम प्रत्याशी शाहनवाज के हाथों पराजय का मुंह देखना पड़ा था। ये और बात है कि चुनाव जीतने के साल डेढ़ साल बाद शाहनवाज एमआईएम को अलविदा कह राजद में शामिल हो कर राज्य में आपदा प्रबंधन मंत्री बन गए थे। दोनों भाइयों की आपसी लड़ाई के बावजूद दबदबा परिवार का ही रह गया थ...