बरेली, जनवरी 1 -- सिरौली। सिरौली थाना क्षेत्र के गांव आलमपुर कोट में मादक पदार्थों के तस्करों को पकड़ने गई एसओजी को ग्रामीणों ने अपहर्ता समझ घेर लिया। एसओजी ने एक तस्कर को पकड़ लिया तो उसके साथी ने एक्सीडेंट का शोर मचाकर गांववालों को बुला लिया। भीड़ ने एसओजी से आरोपी युवक को छुड़ा लिया जो मौके से भाग निकला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले में पुलिस एसओजी पर हमले की बात से इनकार कर रही है। बुधवार शाम पांच बजे गांव आलमपुर कोट का शेर सिंह रामनगर से घर लौट रहा था। लोगों के मुताबिक, रास्ते में बिना नंबर की बुलेरो कार में सवार चार लोगों ने शेर सिंह को पकड़ कर लिया। उसे पीटा और जबरन कार में डाल लिया। इस पर शेर सिंह ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों समझा कि कार सवार लोग युवक का अपहरण करके ले जा रहे है...