हल्द्वानी, नवम्बर 10 -- लालकुआं, संवाददाता। लालकुआं कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक तस्कर को 128 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह राणा ने बताया कि उनके नेतृत्व में लालकुआं पुलिस टीम ने नगर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश निवासी धीरज पुत्र सर्वेश कुमार को एक प्लास्टिक के कट्टे में अवैध कच्ची शराब ले जाते हुए पकड़ा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में कांस्टेबल गुरमेज सिंह, वीरेन्द्र रौतेला और दयाल नाथ शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...