सिद्धार्थ, सितम्बर 1 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। ढेबरुआ थाना क्षेत्र के दुधवनियां बुजुर्ग गांव के उत्तर ग्रामीणों को चोरों के पहुंचने की सुगबुगाहट लगी। थोड़ी ही देर में रात करीब 11 बजे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होकर कथित चोरों को घेरने का प्रयास करने लगे। कुछ लोग एक स्थान पर ग्रामीणों को आते देख भागने लगे। ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ने के लिए घेराबंदी की तो कुछ दूरी पर सादी वर्दीधारी पुलिस और कुछ वर्दी में नहर के पास दिखाई दिए। माइनर नहर के पास ही भारी मात्रा में मादक सामग्री रखा होने का भी शोर मचा। सैकड़ों की संख्या में लाठी, डंडा, टार्च लिए आक्रोशित कई गांव के ग्रामीण नहर के पास चोर या तस्कर को पुलिस कर्मियों से सामने लाने का आग्रह करने लगे। लेकिन सादी वर्दीधारी दर्जनों लोगों ने कहा कि हम उन्हें पकड़कर कार्रवाई करेंगे। लोगों ने आर...