बगहा, नवम्बर 13 -- वाल्मीकिनगर, एक प्रतिनिधि। नेपाल के नवलपरासी जिले के गुठी परसौनी स्थित भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में बुधवार रात नेपाली एपीएफ की भारतीय तस्करों से झड़प हुई। इस पर तस्करों ने 25-30 अन्य को बुला लिया। इसके बाद झड़प तेज होने पर एपीएफ ने दो राउंड हवाई फायरिंग की। इसके बाद तस्कर वहां भाग निकले। इस दौरान बाइक पर लदी मछली की सिकटी (सूखी मछली) गिर गयी। नेपाली एपीएफ ने उसे जब्त कर लिया। नवलपरासी जिले के सशस्त्र पुलिस बल के एसपी संतोष राय मांझी ने बताया कि बुधवार की देर रात गुठी परसौनी स्थित भारत-नेपाल सीमा के बसहिया गांव के नो मेंस लैंड के समीप भारतीय सीमा क्षेत्र से पांच भारतीय नंबर की बाइक पर मछली की सिकटी लेकर भारतीय तस्कर नेपाल में प्रवेश का प्रयास कर रहे थे। नेपाल सशस्त्र पुलिस के जवानों ने उन्हें रोका और बाइक की तलाशी लेने लगे।...