रामपुर, नवम्बर 25 -- स्वार-मिलकखानम मार्ग पर वन तस्करों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। डिलारी पुल के निकट रविवार रात तस्करों ने एक और बेशकीमती खैर के पेड़ पर आरा चला दिया। तस्कर न केवल पेड़ काटकर ले गए, बल्कि विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने वन विभाग और मिलक खानम पुलिस की गश्त पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। तस्करों ने रविवार की देर रात भारी औजारों की मदद से सड़क किनारे लगे एक बड़े खैर के पेड़ को काटा और बिना किसी रोकटोक के वाहन में लादकर फरार हो गए। सबसे बड़ी बात यह कि यह स्थान पुलिस और वन विभाग की रात्रि गश्त का नियमित रूट माना जाता है, इसके बावजूद तस्करों की गतिविधियों पर लगाम नहीं लग पा रही है। वन तस्कर खैर के कीमती पेड़ को काट कर ले गए। वन क्षेत्राधिकारी सुरेश चंद जोशी ने बताया कि तस्कर एक खैर का पेड़ क...