मुरैना, मई 26 -- मध्य प्रदेश के मुरैना में शराब ठेकेदार और तस्करों के बीच भयंकर लड़ाई का मामला सामने आया है। इस लड़ाई में तस्करों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जिसका शिकार चाचा भतीजे हुए और दोनों की मौत हो गई है। घटना सिहोनियाँ थाना क्षेत्र स्थित भाईखाँ का पुरा गांव के पास की है। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की है, नहीं तो चक्काजाम करके धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। मुरैना जिले के दिमनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मिरघान गांव निवासी सौरव भदौरिया और महेंद्र भदौरिया पेशे से शराब ठेकेदार थे। दोनों पेटी कॉन्ट्रेक्टर ठेकेदार थे। उन्होंने सिहिनियाँ क्षेत्र में शराब बेचने के लिए सोम विस्लरी से ठेका लिया था। पिछले कुछ दिनों से उनको सूचना मिल रही थी कि, उनके क्षेत्र में शराब तस्कर दो नंबर की शराब...