मोतिहारी, जनवरी 3 -- रक्सौल,एसं। नेपाल के बारा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में तस्करों के एक समूह ने ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस अधिकारी से सरकारी पिस्तौल छीन लिया और फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस कार्यालय बारा के तहत इलाका पुलिस कार्यालय कबहीगोठ में कार्यरत पुलिस सब इंस्पेक्टर (सई) सोनुकुमार मिश्र की नाइन एन सरकारी पिस्तौल तस्करों ने छीन ली है। सूत्रों का दावा है कि गत शुक्रवार की शाम जब श्री मिश्र तस्करी रोकने की कोशिश कर रहे थे, तभी तस्करों ने उन पर हावी होकर हथियार छीन लिया। घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस न तो पिस्तौल बरामद कर सकी है और न ही दोषियों को पकड़ पाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...