संतकबीरनगर, जुलाई 16 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगगर। तस्करों ने अवैध गांजा तस्करी का नायाब तरीका ढूंढ़ निकाला है। भारतीय सेना अथवा अर्धसैनिक बल के जवानों के फर्जी नाम,पते का प्रयोग करके उनका स्थानांतरण होना दिखाते हुए,उनके घरेलू सामान को लाने, ले जाने के नाम पर अवैध गांजा की तस्करी कर रहे हैं। जनपद मऊ में मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। वैसे एडीजी की ओर से गोरखपुर जोन के सभी जिले के पुलिस कप्तानों को पत्र भेजकर वाहनों के संदिग्ध आवागमन पाए जाने पर चेकिंग कराने का निर्देश दिया गया है। पुलिस और जांच एजेंसियों की नजर से बचने के लिए गांजा की तस्करी में संलिप्त धंधेबाज ट्रेंड बदल रहे हैं। जनपद मऊ की पुलिस ने 25 मई 2025 को वाहनों की चेकिंग के दौरान मऊ- बलिया हाईवे पर एक डीसीएम पकड़ा था। जिसमें घरेलू सामान की आड़ में कु...