मोतिहारी, जुलाई 13 -- संग्रामपुर, निसं। शराब तस्करों को पकड़ने गयी पुलिस पर गुरुवार को इन्द्रगाछी गांव में हमला कर दिया गया। जिसमें एक चौकीदार सिर पर चोट लगने से जख्मी हो गया। पुलिस ने शराब तस्कर गोविंदगंज थाना रुढ़िया गांव के राजकुमार व मलाही थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव के बब्लू कुमार को 27 लीटर देशी शराब व बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। दारोगा मशरुर आलम ने आवेदन देकर इन्द्रगाछी गांव के ठाकुर यादव सहित कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी। आवेदन में बताया गया है कि गश्ती के दौरान घुसियार गांव से उक्त दोनों शराब तस्करों को पीछा कर पुलिस पकड़ना चाहती थी। दोनों भागकर इन्द्रगाछी गांव के ठाकुर यादव के घर में छिप गए, जहां पकड़ने के दौरान उनको परिवार के सदस्यों के द्वारा पुलिस पर लाठी-डंडे से हमला कर छुड़ाने की कोशिश की गई। झड़प में चौकीदार अखिलेश कुमार ...