मुजफ्फरपुर, नवम्बर 3 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अवैध हथियारों के निर्माण और तस्करी के बढ़ते जाल को लेकर खुफिया विभाग ने पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी है। इसमें बताया गया है कि अवैध फैक्ट्रियों में बने हथियार तस्करों के माध्यम से आसानी से बदमाशों तक पहुंच रहे हैं। इससे क्षेत्र में अपराधों में वृद्धि का खतरा बढ़ गया है। रिपोर्ट में मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के 14 से अधिक तस्करों का नाम शामिल है। ये तस्कर इस धंधे में सक्रिय रूप से शामिल हैं। रिपोर्ट में स्पष्ट तौर पर तस्करों और बदमाशों के गठजोड़ का खुलासा किया गया है। इसके सहारे ये अवैध हथियार एक से दूसरे हाथ तक पहुंच रहे हैं। यह मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि पूर्व में मुजफ्फरपुर और वैशाली जिलों में हथियार और कारतूस बनाने की अवैध फैक्ट्रियां पकड़ी जा चुकी हैं। इन फैक्ट्रियों ...