मुरादाबाद, मई 25 -- यूपी के मुरादाबाद जिले के मूंढापांडे क्षेत्र में शुक्रवार को मुठभेड़ के बाद बदमाशों के चंगुल से मुक्त कराए गए दुबई से लौटने वाले रामपुर के चार युवकों के पेट से पुलिस ने रविवार शाम तक 27 सोने के कैप्सूल निकलवाए हैं। इन सोने कैप्सूलों का कुल वजन करीब एक किलो है। युवकों के पेट में कुल 29 कैप्सूल डिटेक्ट हुए थे। जिला अस्पताल में भर्ती चारों युवकों से डॉक्टरों की टीम पेट में मौजूद दो और सोने के कैप्सूल निकलवाने के काम में जुटी है। उधर, दिल्ली कस्टम डिपार्टमेंट की दो सदस्यीय टीम भी तस्करी की जांच के लिए मुरादाबाद पहुंच गई है। रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र निवासी शाने आलम, मुतल्लिब, अजरूद्दीन व जुल्फिकार दुबई से शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट उतरे थे। टांडा जाते वक्त उनका अपहरण कर लिया गया था। पुलिस के बंधन मुक्त कराने के बाद उनक...