फरीदाबाद, जून 25 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने तस्करों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मुहिम शुरू की थी। इसके बावजूद मादक पदार्थ और इंजेक्शन बेचने वाले गिरोह लगातार मादक पदार्थों को शहर में खपा रहे हैं। बुलडोजर चलाने के अलावा पुलिस द्वारा मादक पदार्थ बेचने वाले तस्करों के खिलाफ लगातार गिरफ्तार करने कार्रवाई की जा रही है। मादक पदार्थ तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष विंग भी बनाई हुई है। फिर भी नशा तस्कर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर नशीले पदार्थों को खपाने में लगे हुए हैं। पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई से पता चलता है कि मादक पदार्थों के तस्कर ओडिशा, तेलंगाना आदि राज्यों से टे्रन और कार के जरिए मादक पदार्थों की खैप ला रहे हैं, ताकि पुलिस को चकमा दे सकें। पुलिस अपने मुखबिर तंत्र की सूचना...