रामपुर, मई 25 -- दिल्ली और लखनऊ हाइवे पर टोल प्लाजा के पास कार सवार बदमाशों ने सोना लूटने के इरादे से सऊदी अरब से लौट रहे छह लोगों का अपहरण करके फार्म हाउस पर ले जाकर पेट चीरने के मामले में टांडा का एक बार फिर नाम सामने आया है। टांडा का नाम सामने आने पर रामपुर एसओजी टीम ने शुक्रवार के देर रात संदिग्धों को लेकर नगर में छापेमारी की। लेकिन,लोगों के घरों पर न होने के कारण टीम का वापस लौटना पड़ा। वहीं,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ओंकार सिंह ने बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...