महाराजगंज, जुलाई 26 -- परतावल, हिन्दुस्तान संवाद। परतावल बाजार में पीएनबी बैंक के समीप गुरूवार की रात पशु तस्करों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पिकअप का एक्सल टूट गया। इस हादसे में एक गोवंशीय पशु की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस पिकअप से बरामद चार पशुओं को नगर पंचायत चौक के गोसदन में भेज दी। घटना में पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। श्यामदेउरवा पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक पिकअप पर गोवंशीय पशुओं को लाद कर तस्कर कप्तानगंज की तरफ जा रहे हैं। इस सूचना पर परतावल चौकी इंचार्ज टीम के साथ निकले। पंचायत इंटर कॉलेज के समीप एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त दिखी। उसका एक्सल टूटा था। पिकअप में पांच गोवंशीय पशु बेहरमी के साथ लादे गए थे। चौकी पुलिस पशु चिकित्सक को बुलाकर जांच-पड़ताल कराई। चिकित्सक ने एक पशु को मृत घो...