चक्रधरपुर, मई 7 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर पुलिस के सहयोग से बजरंग दल के सदस्यों ने एक बार फिर पशु तस्करी को रोकने में सफलता हासिल की है। इस बार 19 मवेशियों को पकड़ कर चक्रधरपुर थाना को सौंपा था। लेकिन एक बार फिर पशु तस्कर भागने में सफल रहे। जानकारी के अनुसार मंगलवार को चक्रधरपुर प्रखंड के पदमपुर से बांझीकुसूम होते हुए कुदलीबाड़ी के रास्ते पशु तस्कर पशु लेकर जा रहें हैं। जिसे कुछ स्थानीय युवकों ने देखा। बाद में इसकी सूचना बजरंग दल के सदस्यों को दिया। सूचना मिलते ही बजरंग दल के सदस्यों ने इसकी सूचना चक्रधरपुर थाना को दी। इसके बाद पुलिस के साथ बजरंग दल के सदस्यों ने छापामारी अभियान चलाया। मंगलवार सुबह चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के रुगंसाई के पास देखा कि पशु तस्कर पशु लेकर जा रहे हैं। तभी पुलिस छापामारी कर दिया। हालांकि पशु तस्कर पुलिस देख...