बगहा, जुलाई 12 -- बेतिया। चरस की तस्करी करते रंगे हाथ पकड़े गए एक अभियुक्त को अनन्य विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस के आनंद वश्विासधर दुबे ने 10 वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई है। वहीं एक लाख रुपए जुर्माना भी लगाया है। अर्थदंड की राशि जमा नहीं करने पर तस्कर को एक वर्ष अतिरक्ति कारावास की सजा काटनी होगी। सज़ायाफ्ता तस्कर भंगहा थानाक्षेत्र के कोटवा निवासी नवी आलम है। एनडीपीएस के विशेष लोक अभियोजक संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि 10 जनवरी 2024को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति नेपाल से मादक पदार्थ ले बाइक से भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाला है।उक्त सूचना के सत्यापन करने को ले गोविंद सिंह राणा पुलिस दल गठित कर सीमा स्तंभ संख्या 426/3 के समीप पचरौता गांव से करीब एक किलोमीटर दूर राजपुर के समीप नाका लगा निगरानी करने लगे। तभी एक बाइक पर सवार व्यक्ति...