औरंगाबाद, जून 4 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विश्व हिंदू परिषद ने बकरीद पर अवैध गोवध और गौवंशों की तस्करी को रोकने की मांग की है। इस मामले में औरंगाबाद डीएम को एक पत्र सौंपा गया है। विहिप के गौशाला संपर्क प्रमुख संत प्रसाद, नवीन पाठक, विकास कुमार आदि ने यह पत्र सौंपा है। इसमें कहा है कि गौवंश की अवैध खरीद बिक्री पर रोक लगाई जाए। पशु बाजार और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाए। चेक पोस्ट स्थापित कर कार्रवाई की जाए। वाहनों की सघनता से जांच हो। सभी नगर निकाय में जांच कर कार्रवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...