महाराजगंज, अगस्त 7 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। एडीजी अशोक मुथा जैन ने बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अपराध नियंत्रण और आगामी त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। त्योहारों के दृष्टिगत शहर की प्रमुख सड़कों की जांच कर कैमरे लगवाने को कहा। कहा कि तस्करी पर कड़ी नजर रखें और बड़े अपराधियों पर शिकंजा कसेगा। उन्होंने कहा कि क्राइम पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चोरी, लूट, डकैती जैसी घटनाओं में हुई रिकवरी की ठोस पैरवी कर अपराधियों को सजा दिलाई जाए। उन्होंने ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत बड़े अपराधियों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोलने, गुंडा एक्ट व गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में हो रही तस्करी पर भी वि...